देहरादून/रुड़की,। अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रूड़की के साथ मिलकर ईयू इंडिया कोऑपरेशन इन क्लाइमेट ऐंड एनर्जीश्श् विषय पर एक वर्चुअल चर्चा का आयोजन किया। इस ऑनलाइन इवेंट का आयोजन ईयू दिवस श्रृंखला के तहत किया गया था और इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने, जैव विविधता नीतिगत संवाद व इनोवेशन की भूमिका में भारत के साथ मिलकर उठाए जा रहे ईयू के कदमों की ओर ध्यान आकर्षित करना था। इसमें यूरोपीय जलवायु एवं ऊर्जा नीतियां जिनमें ईयू रिकवरी पैकेज नेक्स्टजेनरेशनईयू, द यूरोपियन ग्रीन डील शामिल हैं व अन्य रिसर्च व इनोवेशन पहलों पर भी चर्चा की गई। 2016 में आयोजित ईयू-भारत सम्मेलन के दौरानईयू-भारत स्वच्छ ऊर्जा व जलवायु साझेदारी पर सहमति बनी थी और जुलाई 2020 में आयोजित 15वें ईयू-भारत सम्मेलन में इस पर फिर जोर दिया गया। इसमें ऊर्जा दक्षता, नवीकरणीय ऊर्जा, स्मार्ट ग्रिड्स व ग्रिड इंटीग्रेशन, स्टोरेज, वहनीय वित्तीय पोषण, कूलिंग और पेरिस समझौते का क्रियान्वयन शामिल है।