पौड़ी। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय प्रभारी पौडी जोन शशिमोहन कोटनाला के नेतृत्व में बिजली बिलों में बढोतरी पर चैबट्टाखाल विधानसभा के विद्युत वितरण खंड सतपुली में प्रदर्शन करते हुए बिजली के बिलों को जलाया गया और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।बुधवार को प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय प्रभारी पौडी जोन शशि मोहन कोटनाला ने कहा कि इस सरकार ने गरीबो को लूटने का कार्य किया है, ग्रामीणों के पास रोजगार न होने के कारण सभी परेशान है! मनरेगा के तहत भी मजदूरो को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और महंगाई की मार से सभी परेशान है। इसके बाबजूद भी सरकार बिजली बिलों में कटोती ना कर उन्हें बढा रही है! प्रदर्शन करने वालों में संगठन मंत्री करनपाल गुसाईं, महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष अनिता रावत, महिला मोर्चा कोषध्यक्ष बालेश्वरी देवी, राजेश्वरी देवी, जिज्ञासा रावत, प्रिया गुसाईं, जयहरीखाल ब्लाक अध्यक्ष युद्धवीर सिंह रावत, जयहरीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, एकेश्वर ब्लाक उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा, द्वारीखाल ब्लाक उपाध्यक्ष दिगपाल सिंह नेगी, मनोज रावत, विक्रम सिंह, प्रमोद रावत, संजय पंवार, युवा मोर्चा के अंकित रावत, मंदीप रावत, अतुल बडोला, करन गुसाईं, संदीप रावत, धर्मेन्द्र भण्डारी, रजनीश आदि शामिल थे।