टिहरी। देवप्रयाग क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में तालाबंदी करते हुये सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से जल्द लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की। बुधवार को देवप्रयाग ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष सोबन सिंह चैहान की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल पहुंचे ग्राम प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया,और ब्लॉक मुख्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। संगठन अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रधान लंबे समय लंबित मांगों पर सरकार से उचित कार्यवाही की मांग कर रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन लगातार उनकी मांगों को अनुसूना कर रहा है। उन्होंने सरकार से कोरोना संक्रमण के चलते ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने, 15 वें वित्त में की जा रही कटौती को तत्काल वापस लेने,ग्राम प्रधानों का मानदेय 15 हजार तक करने, ग्राम प्रधानों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने सहित 12 मांगों के निराकरण की सरकार से मांग की। धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल पंवार ने कहा कि ग्राम पंचायतों की देश व प्रदेश के विकास में अहम भूमिका है,जब ग्राम पंचायतों मजबूत होंगी तभी देश मजबूत होगा। संगठन के जिला उपाध्यक्ष अरविंद जियाल ने कहा कि वर्ष 1995 के भूकंप की आपदा के बाद प्रदेश की ग्राम पंचायतों का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा दिया गया था। ऐसे ही कोरोना काल को देखते ग्राम पंचायतो का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाया जाना चाहिये। मौके पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान मौजूद थे।