नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की दादी और चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे का बीते दिन निधन हो गया। अपनी दादी के निधन के बाद अनन्या पांडे भी काफी भावुक नजर आईं। दादी को अंतिम विदाई देते हुए अनन्या पांडे फूट फूटकर रोईं। वहीं अब अनन्या ने सोशल मीडिया के जरिए दादी के लिए भावुक पोस्ट लिखा है।
अनन्या पांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी दादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनन्या काफी छोटी हैं और अपनी दादी के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने इस इमोशनल नोट में अपनी दादी को एंजल बताया है। साथ ही साथ उन्होंने बताया है कि वो अपनी दादी से कितना प्यार करती हैं।
अनन्या ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रेस्ट इन पावर एंजल, जब वह पैदा हुई थीं तो डॉक्टरों ने कहा था कि वह एक डिफेक्टेड हार्ट वॉल्व के कारण कुछ वर्षों से अधिक जीवित नहीं रहेंगी, लेकिन मेरी दादी जीवित रहीं। वह 85 साल की उम्र तक हर दिन काम करती थीं, सुबह 7 बजे अपने ब्लॉक हील्स और लाल रंग के बालों में काम करने जाती थी।’ आगे अनन्या ने लिखा, ‘उन्होंने मुझे हर एक दिन वह करने के लिए प्रेरित किया जो मुझे पसंद है और मैं उनकी ऊर्जा और प्रकाश के आधार पर बड़ी होने के लिए बहुत आभारी हूं। हमारे परिवार का जीवन। आप इतनी प्यारी हो कि कभी भुलाए नहीं जा सकती दादी। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।’ अनन्या की इस पोस्ट में उनकी भवानाएं साफ जाहिर हो रही हैं। अनन्या के फैंस और उनके दोस्त अब उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। अनन्या पांडे की दादी और चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे ने 10 जुलाई को अंतिम सांस ली । उनका निधन अधिक उम्र होने के कारण हुआ। इस दौरान चंकी पांडे, भावना पांडे और उनकी छोटी बेटी रायसा पांडे नजर आए। हालांकि अनन्या कुछ देर बाद दादी के घर पहुंची थीं।